✍️जगतपुर के मिथिलेश बनाते हैं देवी-देवताओं की मूर्तियां 45 दिन में 5 मूर्तियां तैयार कर अपने घर के दरवाजे पर करते हैं स्थापना✍️

✍️जगतपुर के मिथिलेश बनाते हैं देवी-देवताओं की मूर्तियां 45 दिन में 5 मूर्तियां तैयार कर अपने घर के दरवाजे पर करते हैं स्थापना✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली के जगतपुर कस्बे में एक अनूठी परंपरा देखने को मिल रही है। यहां के निवासी मिथिलेश कुमार सोनी पिछले तीन वर्षों से खुद अपने हाथों से देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते हैं। वे इन मूर्तियों की स्थापना अपने घर के दरवाजे पर करते हैं।मिथिलेश बताते हैं कि पहले वे मूर्तियां खरीदकर लाते थे। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न खुद ही मूर्तियां बनाएं। वे दुर्गा मां, लक्ष्मी मां, सरस्वती मां, गणेश जी और कार्तिकेय जी की मूर्तियां बनाते हैं। एक सेट की मूर्तियां बनाने में करीब 15,000 रुपये का खर्च आता है।मिथिलेश की तीन बेटियां भी इस कार्य में उनका साथ देती हैं। 14 वर्षीय अंशिका, 12 वर्षीय माही और 11 वर्षीय साक्षी मूर्तियां बनाने में पिता की मदद करती हैं। मिथिलेश कस्बे में एक मोबाइल की दुकान भी चलाते हैं। मूर्तियां बनाने के लिए वे अपनी दुकान बंद कर देते हैं।वे 45 दिनों में पांच मूर्तियां तैयार करते हैं। मूर्तियों की स्थापना के बाद वे ग्रामीणों को बुलाकर आरती भी करवाते हैं। उनकी यह अनूठी पहल अब कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️