✍️शंकरपुर में क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाया दमखम ✍️

✍️शंकरपुर में क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाया दमखम ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर स्थित इंटर कॉलेज शंकरपुर में सोमवार को बालक वर्ग की क्षेत्रीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इन प्रतियोगिताओं का संचालन व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने किया।दिनभर चली इन स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो में अपना दमखम दिखाया। इसके अतिरिक्त, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न ट्रैक स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं।प्रतियोगिता के दौरान, 400 मीटर (सीनियर बालक) वर्ग में दिलीप ने प्रथम, मिथुन ने द्वितीय और सत्येंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर (जूनियर) में कमल प्रथम, सचिन द्वितीय और शुभम तृतीय रहे। 600 मीटर दौड़ (सीनियर बालक) में रोशन प्रथम, शिव द्वितीय और शनि तृतीय स्थान पर रहे।5000 मीटर दौड़ में प्रिंस ने पहला, जवनेश ने दूसरा और शिवा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 3000 मीटर (जूनियर बालक) में कमल प्रथम, गौरव द्वितीय और अमिताभ तृतीय रहे। 200 मीटर फर्राटा दौड़ में अंशु यादव प्रथम, रोशन द्वितीय और शिवा तृतीय स्थान पर रहे।200 मीटर (जूनियर) में अनुज कुमार प्रथम, अंकुश द्वितीय और मेहताब आलम तृतीय रहे, जबकि 200 मीटर (सीनियर) में शिवा कुमार प्रथम, दिलीप द्वितीय और सत्येंद्र तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में नितिन कुमार प्रथम, शिवांश द्वितीय और अंश तृतीय रहे। 400 मीटर (सब जूनियर) बालक वर्ग में राजकुमार ने प्रथम, अभय ने द्वितीय और आशीष ने तृतीय
स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार और राजकीय विद्यालय के प्रभारी महेंद्र सिंह ने मेडल, पुरस्कार और विजेता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुलिस लाइन रायबरेली के मैदान में होने वाली अगली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा। इसके लिए प्रतिभागियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और शैक्षिक अभिलेख जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️