✍️जगतपुर में शारदीय नवरात्रि पर कन्या भोज सिद्ध श्रीपति पीठ पर लगभग 80 बालक-बालिकाओं को कराया गया भोजन ✍️

✍️जगतपुर में शारदीय नवरात्रि पर कन्या भोज सिद्ध श्रीपति पीठ पर लगभग 80 बालक-बालिकाओं को कराया गया भोजन ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️ ✍️रायबरेली जिले के जगतपुर विकासखंड अंतर्गत हरपुर हल्ला गांव स्थित सिद्ध श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया मानस परिवार द्वारा शारदीय नवरात्रि की नवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया गया।इस आयोजन में लगभग 80 बालक-बालिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सिद्ध श्रीपति पीठ मानस परिवार के गुरु श्री गोविंद जी महाराज ने कन्या भोज का शुभारंभ किया और स्वयं अपने हाथों से भोजन तैयार किया। भोजन में सब्जी, पूड़ी, खीर, केला और लड्डू आदि शामिल थे।इस अवसर पर मिल एरिया थाना प्रभारी अजय कुमार राय और जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी भी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने भोजन के उपरांत बालिकाओं को दक्षिणा प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई जारी रखने तथा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।गांव के बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं और अन्य भक्तगणों ने भी इस कन्या भोज में हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वेश त्रिवेदी, पिंकू शुक्ला, आदित्य बाजपेई, शिव आधार त्रिवेदी, नागेश्वर द्विवेदी, रितिक तिवारी, पवन सिंह, पीयूष सिंह, अंशु बाजपेई, अग्रज पांडे, बंटी मिश्रा, अंशुल निर्मल सहित पुलिस टीम से उप निरीक्षक जीशान शाहिद, अमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार मिश्रा, पवन और धर्मेंद्र भी मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️