✍️सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटियों को मिला सम्मान नवदुर्गा पूजा कमेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित ✍️

✍️सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटियों को मिला सम्मान नवदुर्गा पूजा कमेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली के जगतपुर में नवदुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उज्जवल चिल्ड्रन होम स्कूल की छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्राइमरी खेल के मैदान में हुए इस आयोजन में आशी श्रीवास्तव, आस्था अग्रहरि मुस्कान, श्री पांडेय, माधवी शुक्ला और वैशाली सहित अन्य छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नवदुर्गा पूजा कमेटी और विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर नवदुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों और मंच संचालक राजकुमार सोनी ने सभी सम्मानित बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्थापक एवं संरक्षक बलवंत सिंह, प्रबंधक जयदीप सिंह और अध्यक्ष प्रदीप सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।कमेटी ने माता के नौ रूपों और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।उज्जवल चिल्ड्रन होम स्कूल ने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देते हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️