✍️बेटी को हापुड़ में बेच डाला, नंद ने भौजाई के ऊपर लगाया आरोप ✍️

✍️बेटी को हापुड़ में बेच डाला, नंद ने भौजाई के ऊपर लगाया आरोप ✍️
👉बिटाना ने बताया कि उसकी पुत्री ने किसी दूसरे नंबर से फोन करके बताइ यह बात👈
👉जगतपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला मां ने पुलिस से लगाई गुहार👈
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ 21 जून, जगतपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली बिटाना देवी पत्नी बाबूलाल निवासी पिछवारा ने अपनी ही भौजाई मंजू निवासी चेतलाला का पुरवा थाना भदोखर के ऊपर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को ननिहाल ले जाने के बहाने से धोखा देकर उसकी पुत्री को हापुड़ लेकर चली गई।बिटाना ने बताया कि उसकी पुत्री को किसी के हाथ बेच दिया गया है एक दिन पहले बिटाना की पुत्री किसी दूसरे नंबर से बिटाना के पास फोन की थी और रो-रो कर यह बात बता रही थी कि मुझे बेच दिया गया है मम्मी मुझे बचा लो नहीं तो यह लोग मुझे मार डालेंगे मुझे बंद कमरे में रखा गया। बिटाना ने शिकायती प्रार्थना पत्र जगतपुर कोतवाली में दिया है वहीं जगतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️