उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️टाघन – बरगदहा मार्ग पर पानी के गिरने से मिट्टी कटी,घटना को दे रही दावत ✍️

✍️टाघन – बरगदहा मार्ग पर पानी के गिरने से मिट्टी कटी,घटना को दे रही दावत ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत टाघन – बरगदहा मार्ग की स्थिति बेहद खराब है सड़क मार्ग के किनारे बारिश का पानी आने के कारण रोड की बगल की मिट्टी पूरी तरह से कट चुकी है जिससे ग्रामीणों को इस रास्ते से जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

वहीं इसी रास्ते से बड़े वाहनों का आवा गमन भी होता है वही ग्रामीण ,शानी ,रोहित,विकाश,गोलू, अमित का कहना है कि सड़क के किनारे मिट्टी कट जाने के कारण रास्ते के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से जल्द से जल्द यही उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान कराया जाए✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️