उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️जगतपुर-डलमऊ मार्ग की सड़क कस्बे के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास अत्यंत जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

 

✍️जगतपुर-डलमऊ मार्ग की सड़क कस्बे के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास अत्यंत जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन✍️

 

‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️जगतपुर-डलमऊ मार्ग की सड़क कस्बे के बैंक ऑफ़ के पास अत्यंत जर्जर होने के कारण बहुत विशालकाय गड्ढे बन गए हैं, पता ही नहीं लगता सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बार बार प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है लेकिन प्रशानिक अनसुनी से खफा कांग्रेस नेताओं ने जिला महामंत्री राकेश सिंह राना, ने युवा अध्यक्ष अतेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह राजकुमार पाल, डाक्टर शानू, दीपू सिंह, सोनू पटेल अजय मौर्य, के साथ जोरदार प्रदर्शन करके निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि मूल समस्या जलभराव वा ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़क की स्थिति खराब हुई है सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है, छोटे वाहन प्रतिदिन पलट जाते हैं स्कूल जाने वाले बच्चे इन गड्ढों में गिर करके चोट खा रहे हैं इस समस्या लेकर जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी एसडीओ जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग से बार-बार लिखित मौखिक सोशल मीडिया के माध्यम से व व्हाट्सएप पर शिकायत की जा रही है लेकिन लोकनिर्माण विभाग प्रथम के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं शायद उन्हें किसी अनहोनी का इंतजार है,अतेंद्र सिंह ने कहा- जल भराव के कारण भी सड़क की स्थिति खराब हो गई है कांग्रेस जनों ने कहा कि तुरंत सड़क की मरम्मत की जाए गुणवत्ता के मानकों के अनुसार निर्माण कार्य किया जाए। तालाब के किनारे के भाग में सीसी रोड बनाई जाय, राकेश सिंह राना अतेंद्र सिंह , राघवेंद्र सिंह ने कहा कि शीघ्र निर्माण कार्य न किया गया तो भूख हड़ताल की जाएगी✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *