उत्तरप्रदेशक्राइमटेक्नोलॉजीदेशरायबरेलीलाइफस्टाइल

लूट की घटना का अनावरण, बावरिया गैंग के 04 शातिर अंतर्राज्‍यीय अपराधी लूट/चोरी के माल तथा अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ गिरफ्तार-

Fast News UP

Listen to this article

लूट की घटना का अनावरण, बावरिया गैंग के 04 शातिर अंतर्राज्‍यीय अपराधी लूट/चोरी के माल तथा अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ गिरफ्तार-

 

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितम्बर 2022 को थाना बछरावां व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-528/2022 धारा-392,411 भादवि से सम्बंधित लूट/चोरी की घटनायें कारित करने वाले बावरिया गैंग के 04 शातिर अंतर्राज्‍यीय अपराधियों 1.अशोक पुत्र रामकिशन निवासी खानपुर कलां थाना झिनझाना जनपद शामली 2.धर्मेन्द्र पुत्र छत्रपाल निवासी खानपुर कलां थाना झिनझाना जनपद शामली 3.बहादुर पुत्र मोदनगिरी निवासी खुरपिया गेट थाना किच्छा उत्तराखण्ड 4.हिमाचल पुत्र लक्ष्मणगिरी निवासी खुरपिया गेट थाना किच्छा उत्तराखण्ड को थाना क्षेत्र के उदरहरा मोड के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी का माल, नगद रुपये, घटनाओं में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल चोरी की व अवैध शस्त्र/कारतूस आदि बरामद हुये है । थाना बछरावां पर अभियुक्त धर्मेन्द्र के विरुद्ध मु0अ0सं0-558/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम व अभियुक्त हिमाचल मु0अ0सं0-559/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चारो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

 

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ किये जाने पर अशोक द्वारा बताया गया कि उसकी ससुराल उत्तराखण्ड में है और धर्मेन्द्र उसके गांव का ही रहने वाला सहयोगी है। बहादुर व हिमाचल उसके ससुराल के रहने वाले जो लूट/चोरी/छिनैती करने मे सहयोग करते है। हम लोगो द्वारा पहले भी बछरावां, शहर क्षेत्र रायबरेली के साथ ही जनपद बदायूँ, उन्नाव, कानपुर, शामली, दिल्ली मे भी घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। लूट से मिले पैसे व आभूषण को हम लोग शामली ले जाकर आपस मे बांटते है। घटनाकारित करने के लिये हम लोग हर बार एक-दो नये लडकों का सहयोग लेते है। इस बार हम लोग बहादुर को अपने साथ लेकर फिर घटना करने रायबरेली आये थे परन्तु रायबरेली पुलिस द्वारा इस बार गिरफ्तार कर लिया ।

 

*अपराध करने का तरीकाः-*

चारों लोगों का संगठित गिरोह है जिसमें से 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल से होते है जो जनपद शामली से चलकर 600-700 किमी दूर स्थान पर जाकर रास्ते में ढाबे पर रुकते है और मार्निंग/ईवनिंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं/लडकियों को निशाना बनाकर लूट/छिनैती जैसी अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते है । लूट/छिनैती करने के बाद अपने 02 सहयोगियों को लूटा हुआ सामान देकर बस के माध्यम से भगा देते है। घटना कारित करने मे चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग करते है और हथियार पास मे रखते है घटना के दौरान विरोध होने पर फायर कर भाग जाते है ।

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1.अशोक पुत्र रामकिशन निवासी खानपुर कलां थाना झिनझाना जनपद शामली ।

2.धर्मेन्द्र पुत्र छत्रपाल निवासी खानपुर कलां थाना झिनझाना जनपद शामली ।

3.बहादुर पुत्र मोदनगिरी निवासी खुरपिया गेट थाना किच्छा उत्तराखण्ड ।

4.हिमाचल पुत्र लक्ष्मणगिरी निवासी खुरपिया गेट थाना किच्छा उत्तराखण्ड ।

*बरामदगी का विवरण-*

• 01 अदद तमन्चा व 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

• 01 अदद तमन्चा व 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

• 01 अदद चैन पीली धातु की (संबंधित मु0अ0सं0-528/2022 बछरावां)

• 4000/-रुपये नकद (संबंधित मु0अ0सं0-465/2022 उन्नाव)

• 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर संख्या-DL-11-SU-4123 घटना में प्रयुक्त चोरी की (संबंधित मु0अ0सं0-16754/2022 थाना स्वरुप नगर दिल्ली)

• 01 अदद मोटरसाइकिल सीडी डिलेक्स घटना मे प्रयुक्त चोरी की ।


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *