पिकअप की जोरदार टक्कर से हुई युवक की मौत,*
केला लदी पिकअप ने मुंशीगंज बाबा धर्म कांटे के पास अनुभव कुमार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौत हो गई,

पिकअप की जोरदार टक्कर से हुई युवक की मौत,
*केला लदी पिकअप ने मुंशीगंज बाबा धर्म कांटे के पास अनुभव कुमार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौत हो गई,*
अनुभव कुमार पुत्र स्वर्गीय रवीन्द्र तिवारी ग्राम गोवर्धनपुर ग्राम पंचायत बैरी हार पोस्ट जगतपुर कोतवाली जगतपुर जनपद रायबरेली के मूल निवासी हैं अनुभव कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष अपनी बाइक नंबर UP 33 BJ 1432 से रायबरेली से काम करके वापस अपने घर आ रहे थे। कि रास्ते में मुंशीगंज बाबा धर्म कांटे के पास नई बस्ती के पास पहुंचा तभी इसी बीच एक तेज रफ्तार से आ रही पिक अप जिसका नंबर UP 33 BT 4278 जो कि मुंशीगंज से रायबरेली की तरफ जा रही थी। पिकअप के चालक द्वारा पिकअप लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाए जा रहीं थीं, पिकअप चालक ने अनुभव कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनुभव कुमार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पास पड़ोस के लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने अनुभव कुमार को मृत घोषित कर दिया, और शव को जिला अस्पताल मर्चुरी में रखया गया है। अनुभव कुमार रायबरेली के डोमिनोज पिज्जा में कार्य करते थे,
हादसे में अनुभव कुमार की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, घटना करीब 4:00 बजे शाम 20/09/2022 को हुई है, प्रभारी निरीक्षक भदोखर से बात करने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक अनुभव कुमार के भाई विवेक कुमार की तहरीर पर भदोखर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, और जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी,