तहसील सलोन के राजस्व ग्रामों में मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की तिथि घोषित

तहसील सलोन के राजस्व ग्रामों में मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की तिथि घोषित
रायबरेली,13 दिसंबर। उप जिलाधिकारी सलोन आशुतोष कुमार राय ने बताया है कि तहसील सलोन के अंतर्गत पड़ने वाले राजस्व ग्रामों में तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 नीलामी शिविर का आयोजन तहसील के मीटिंग हाल में किया जाएगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक आवेदन दे सकते हैं। 1:00 बजे के बाद नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। तालाबों की नीलामी हेतु नायब तहसीलदार सलोन को नीलाम अधिकारी नियुक्त किया गया है। तालाबों की नीलामी उ0 प्र0 राजस्व संहिता 2006 के नियम 57 व 58 के तहत की जाएगी जो तहसील मुख्यालय/राजस्व परिषद की वेबसाइट bor.up.nic.in पर उपलब्ध है। सर्वोच्च बोली लगाने वाले समिति/व्यक्ति को नीलामी धनराशि 1 वर्ष के लगान का 1/4 भाग तुरंत जमा करना होगा। शेष 3/4 भाग नीलामी तिथि के 15 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा। सभी बोली दाता को विज्ञापन की तिथि से आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराना ना हो बोली के समय प्रस्तुत करना होगा। मत्स्य पालन पट्टा की अवधि 10 वर्ष होगी। जिसका न तो आगे नवीनीकरण होगा नहीं बढ़ाया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए तहसीलदार के रजिस्टर कानूनगो कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
महेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट