जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

*जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक*
रायबरेली,30 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला पोषण समिति की बैठक बचत भवन में की।
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति जानी। जिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्य की गति धीमे है वहाँ कार्य मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हॉटकुक्ड मिल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी से ली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग लैब बनाये जाने हेतु 18 इंडिकेटर्स पर हो रहे कार्य के विषय मे पूछा। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के कार्य गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंदों के आंतरिक और बाह्य विधुतीकरण की प्रगति जानी। आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने हेतु आधारभूत सुविधाओं की स्थिति जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानी। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की भर्ती ठीक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
बैठक में जिला पोषण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट