उत्तरप्रदेशदेशरायबरेली

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं कुल 40 शिकायतो में से छ: का मौके पर निस्तारण

Fast News UP

Listen to this article

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

कुल 40 शिकायतो में से छ: का मौके पर निस्तारण

रायबरेली, 19 अक्टूबर 2024
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। डलमऊ तहसील में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उनके सामने कुल 40 शिकायतें आईं जिनमें से छ: का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

जिलाधिकारी के सामने सर्वाधिक राजस्व विभाग से संबंधित मामले आये। जिसका निस्तारण करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के सामने पेयजल, सुरक्षा, विद्युत, चिकित्सा, पेंशन, सड़क, जल निकासी, पशु और शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतें आयीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जनता की समस्याओं का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। जमीनी विवाद के मामले को निस्तारित करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। अगर किसी मामले में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच आदि की आवश्यकता हो तो टीम बनाकर मामले की जांच कराई जाए। बेवजह लोगों को परेशान ना किया जाए। जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा)अमृता सिंह के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *