✍️मिशन शक्ति: छात्रा बनी एक दिन की SHO रायबरेली में 10वीं की छात्रा को मिली मिल एरिया थाने की जिम्मेदारी✍️

✍️मिशन शक्ति: छात्रा बनी एक दिन की SHO रायबरेली में 10 वीं की छात्रा को मिली मिल एरिया थाने की जिम्मेदारी✍️
‼️आमावा ,रायबरेली‼️
✍️रायबरेली में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत एक अनूठी पहल की गई। एस.जी.एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा लक्ष्मी सिंह को एक दिन के लिए मिल एरिया थाने का प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते हुए लक्ष्मी सिंह ने थाने में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण कर पुलिस की कार्यशैली को भी समझा।इस दौरान, छात्रा थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से वाहन चला रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा अपनी व परिवार की सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।यह पहल न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संचार करती है, बल्कि उन्हें समाज में
अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है।मिल एरिया थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि इस अनोखी पहल से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लक्ष्मी सिंह को देखकर अन्य छात्राओं का भी हौसला बढ़ेगा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️