✍️लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 10 घायल✍️

✍️लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 10 घायल✍️
‼️जगतपुर ,रायबरेली‼️

✍️थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर इसौर ड्रेन के पास मंगलवार को दो कारों — होंडा इमेज और एक्सयूवी 700 — में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में होंडा इमेज चालक विश्वजीत यादव (45), निवासी सियाराम कॉलोनी, पूरे नर्सिंग भान, करनपुर, जिला प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक्सयूवी 700 में सवार 10 लोग घायल हो गए।घायलों में नायक (14), ऐमन (12), दान्याद (9), सेमन (18), निभत (45), शाइस्ता (45), अफताब

सिद्दीकी (50), अहमद नबील (19), ओवैसी (22), और सरफराज अहमद (45) शामिल हैं। सभी घायल लखनऊ के गढ़ क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।1033NHAI एम्बुलेंस ईएमटी प्रदीप कुमार पायलट बृजेश कुमार और पुलिस की सहायता से सभी घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऐमन की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। अन्य घायलों
को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ. एल.पी. सोनकर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल 10 घायल आए थे। वहीं, जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️