✍️थाना प्रभारी अजय कुमार राय का स्थानांतरण थाना परिषद विदाई समारोह का आयोजन दी गई भावभीनी विदाई ✍️

✍️थाना प्रभारी अजय कुमार राय का स्थानांतरण थाना परिषद विदाई समारोह का आयोजन दी गई भावभीनी विदाई ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
‼️रायबरेली के जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय को मिल एरिया में स्थानांतरण पर शुक्रवार शाम थाना परिषद में विदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे के सम्मानित नागरिक भी मौजूद रहे ।अजय कुमार ने लगभग 1 वर्ष तक जगतपुर थाने की कमान संभाली इस दौरान उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य की कस्बे वासियों के अनुसार उन्होंने अपराध नियंत्रण में सफलता हासिल की साथ ही जनता से संवाद और युवाओं को जागरूक करने में भी उनका योगदान सराहनीय रहा ।
विदाई समारोह में उपस्थित उप निरीक्षक अमित सिंह, जीशान,ऋषिकेश, सुरेंद्र प्रताप अजीत सिंह ,अमन,अजीत,अजय मालिक, लव कुश, रामकुमार ,शिव प्रकाश अभिषेक निषाद, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा,अमरेश सिंह,रमेश मिश्रा,छोटू सिंह,यश गुप्ता ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।समारोह में सभी ने अजय कुमार राय की सेवाओं के सराहना की उन्होंने अजय कुमार राय की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई ।जन पुलिस संबंधों में भी उल्लेखनीय सुधार देखें गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



