✍️भारतीय स्वतंत्रता के अमर सेना नायक राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण✍️

✍️भारतीय स्वतंत्रता के अमर सेना नायक राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण✍️
‼️शंकरपुर में रायबरेली सांसद राहुल गांधी एवं अमेठी सांसद के एल शर्मा सहित जनपद और प्रदेश की हस्तियां रहेगी मौजूद‼️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️शंकरपुर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक 1857 क्रांति के अमर सेना नायक राना बेनी माधव सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण आज है इसके दृष्टिगत बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था सहित जनपद मुख्यालय से आला अफसर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किए । राहुल गांधी द्वारा प्रतिमा का अनावरण होना है अमेठी सांसद के एल शर्मा सहित जनपद और प्रदेश भर के लोगों का शंकरपुर में आगमन होना है। इस दृष्टिगत बुधवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा क्षेत्राधिकार डलमऊ अरूण जगतपुर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय सहित सभी अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत मौके का निरीक्षण किया।राना बेनी माधव सिंह समिति शंकरपुर के संयोजक प्रोफेसर डॉ अजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है वही समिति के अध्यक्ष श्री हरिचंद्र बहादुर सिंह ने जनपद प्रदेश एवं क्षेत्र भर के लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है क्योंकि यह
ऐतिहासिक पल होगा जिसके सभी साक्षी बनेंगे क्योंकि राना साहब देश दुनिया में जाने वाली हस्तियों में से और शंकरपुर में इस प्रकार की अश्व पर सवार आद मकद प्रतिमा का अनावरण बहुत ही गर्व का एहसास होने वाला विषय है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️