✍️आरोग्य मेला व आयुष्मान मेला में 108 मरीजों का किया गया उपचार व सीएचसी अधीक्षक रहे नदारत ✍️

✍️आरोग्य मेला व आयुष्मान मेला में 108 मरीजों का किया गया उपचार व सीएचसी अधीक्षक रहे नदारत ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयुष्मान मेला वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 108 मरीजो ने पंजीकरण कराया ।रविवार को शासन के दिशा निर्देश पर जगतपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 60 मरीज ने पंजीकरण कराया डॉक्टर सुफैल अहमद द्वारा आए हुए मरीजों का उपचार किया गया जिसमें बीपी शुगर हाइपरटेंशन एनीमिया आदि के मरीज ने अपना उपचार करवाया। उपचार के बाद मरीजो को फार्मासिस्ट अजय गुप्ता के द्वारा निशुल्क रूप से दवाई वितरण की गई यह जानकारी डॉक्टर सुफैल ने दी। व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान मेले में नदारत रहे अधीक्षक सरकार की दिशा निर्देशों पर आयोजित हो रहा है रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में आयुष्मान मेले में आयोजन किया गया जिसमें अधीक्षक एलपी सोनकर की कुर्सी खाली पड़ी मिली। वही डॉ मनीष मिश्रा के द्वारा 48 मरीजों का इलाज किया गया व फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की गई हैं। वही डाक्टर मनीष मिश्रा ने बताया है कि इस समय डायरिया और पेट में दर्द ,उल्टी आदि के ज्यादा मरीज आते हैं इन बीमारियों से बचने के लिए धूप में ज्यादा न निकले पानी ज्यादा से ज्यादा पिए और पानी के साथ ओआरेस का घोल पिए✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️