✍️दसवीं की छात्रा बनाई गई एक दिन की जगतपुर थाना प्रभारी ✍️

✍️दसवीं की छात्रा बनाई गई एक दिन की जगतपुर थाना प्रभारी ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
🔴कस्बा स्थित पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर की दसवीं की छात्रा शुभी अग्रहरी को बनाया गया एक दिन का जगतपुर थाना प्रभारी 🔴
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर में मिशन शक्ति के तहत पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर की दसवीं की छात्रा शुभी अग्रहरि को जगतपुर थाना प्रभारी एक दिन के लिए बनाया गया। पद ग्रहण करने के बाद कार्यालय, बैरिक ,महिला डेस्क का निरीक्षण के बाद पुलिस जाकर जानकारी की शुभी अग्रहरि ने बताया कि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर गौरवंतित महसूस हो रहा है। शुभी ने बताया कि सर्वप्रथम महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराधों व करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्या लेकर थाने बिजमा पत्नी दिनेश पूरे भाटन मारपीट का मामला था शिकायती पत्र लेकर थाने
आई हुई थी। रेणु देवी पत्नी पूजन निवासी टिकर अगाची पति-पत्नी का विवाद था शिकायती पत्र लेकर थाने आई हुई। फरियादियों के फरियाद सुनने के बाद जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। उसके बाद डलमऊ रोड पर रोड के किनारे लगी फलों व अन्य दुकानों को सक्त निर्देश किया कि जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाया जाए। बिना हेलमेट रोड पर जा रही बाइकों को रुकवा कर उन्हें निर्देष दिए कि बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं। थाना प्रभारी शुभी अग्रहरि बताया कि महिलाओं के पर होने वाले अपराधों को मद्देनजर देखते हुए अपराधियों पर शक्ति बरती जाए वह महिलाओं की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए वही इस मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार राय व उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️



