✍️ पुल टूटने से बड़ी दिक्कत लोगों ने किया प्रदर्शन✍️

👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️बनिया का पुरवा के पास बने पुल को पीएमजेसेवाई के अधिकारियों के द्वारा जर्जर दिखाकर मार्च के महीने में तोड़ दिया गया। उसके बाद लंबे समय तक काम नहीं लगा। जिससे ग्रामीणों को द्वारा शिकायत करने पर जून महीने में कार्य शुरू तो किया गया लेकिन ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है जो कि काम अभी तक बंद पड़ा है। वही बाई पास बनाया गया था बरसात के कारण वह भी बह गया है। जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है।वही विद्यालय पूरे बनिया का पुरवा नहर के उसे पार के बच्चे इस तरफ विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं और नहर के उस तरफ शंकरपुर इंटरमीडिएट विद्यालय बना हुआ है और साथ में वही होम्योपैथिक अस्पताल भी मौजूद है जो की ग्रामीणों को अगर वहा जाना पड़ता है तो उन्हे 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं।वही आज समाधान दिवस पर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को प्रार्थना पत्र देते हुए निर्माण की मांग की है। वही आज जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा की नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि अगर कल से कार्य नहीं शुरू किया गया तो हम लोग लगातार प्रदर्शन जारी रखेंगे। पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने बताया है कि अगर हमारी मांग नहीं पूरी की गई तो हम और हमारे ग्रामीण के द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। जब इस संबंध एक्शन नूर आलम से बात किया तो उन्हें बताया है कि कल से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही प्रदर्शन में बबलू सिंह, हर्ष बहादुर सिंह, प्रधान राजपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह ,हरीलाल छोटेलाल, सुधाकर सिंह, आदर्श सिंह, प्रभाकर सिंह, पूर्व प्रधान वंश बहादुर सिंह, शहीद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️