✍️सीएससी संचालक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला ✍️

✍️सीएससी संचालक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर पर सीएससी संचालक के ऊपर जोरदार जानलेवा हमला किया गया किसी तरह सीएससी संचालक में अपनी जान बचाई राहगीरों की सहायता से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। राकेश कुमार अग्रहरि पुत्र जागेलाल निवासी जगतपुर कस्बा कस्बे में ही कमला मार्केट में एसबीआई की सीएससी का संचालन करते हैं। किसी कार्य से लगभग 6 बजे के करीब शारदा नहर पुल पर गए हुए थे चार अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। सीएससी संचालक अपनी जान बचाने के लिऐ जगतपुर शारदा नहर से भटपुरवा की तरफ पैदल भागा। राहगीरों के विरोध करने पर से अज्ञात लोग भाग निकले। राहगीरों की सहायता से घायल को जगतपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। एलपी सोनकर अधीक्षक जगतपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के व डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया है कि घायल अवस्था में व्यक्ति आया था उसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया है। जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया है अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है तहरीर मिलते ही जांच कराई जाएगी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️