✍️झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिली रोशनी✍️

✍️झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिली रोशनी✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️

✍️ जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा टांघन स्थित झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल, रायबरेली के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में डॉ. धर्मेंद्र सिंह की टीम, जिसमें डॉ. प्राची गुप्ता, डॉ. शिवानी सिंह और डॉ. शिवम शामिल थे, ने मरीजों की जांच की। शिविर का संयोजन विश्वनाथ त्रिवेदी, हरदीप मौर्या और मनोज मौर्या द्वारा किया गया।शिविर के दौरान 35 मरीजों की

ओपीडी हुई, 10 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए, और 9 मरीजों को ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि “नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्देश्य गरीब, असहाय और किसान परिवारों को रोशनी देकर उनकी मदद करना है। हर ग्राम पंचायत में इस तरह के शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को नेत्र उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।”इस प्रकार, यह नेत्र शिविर जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण साबित हुआ और आगे भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने की योजना बनाई गई है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️