Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ भऊकलगंज गांव में जमीनी विवाद में हुई दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट✍️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भऊकलगंज गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल जिसमे आज सुबह जगतपुर थाने में सुमित्रा पत्नी अशोक कुमार ने तहरीर देते हुए बताया है कि विपक्षी दबंग किस्म के है मना करने पर मारपीट करने लगे जिसमे हम लोगो को चोटे आ गई और जान से मार देने की धमकी देते है की अगर मेरा कहना नही मानोगे तो फिर से मारपीट की जाएगी और इसी तरह प्रताड़ित करूंगा मेरा कोई कुछ नही कर सकता✍️
जब इस बाबत जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जानकारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
।
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️