✍️चोरी के मामले में युवक को पीटना पड़ा भारी एसपी ने दरोगा को किया लाईन हाजिर ✍️

✍️चोरी के मामले में युवक को पीटना पड़ा भारी एसपी ने दरोगा को किया लाईन हाजिर ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत रविवार को जगतपुर थाने में तैनात दरोगा जीशान साहिद ने रामगढ़ टिकरिया में हुई चोरी को लेकर रघुराज गंज के रहने वाले मुकेश कुमार को थाने बुलाया और बंद कमरे ले जाकर पट्टे से पीटना शुरू कर दिया।इसकी भनक लगते हि तीन दर्जन ग्रामीण मौके पर आकर प्रदर्शन करने लगे मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुकेश को उसके भाई की सुपुर्दगी में दिया।इसकी भनक लगते ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।जिसमें सीओ डलमऊ अरूण नौहवार को जांच मिली है।एस पी आलोक प्रियदर्शी ने दरोगा जीशान साहिद को लाइन हाजिर कर दिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️