✍️ प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान के द्वारा ग्रामीणों को वितरित की गई दीपावली में उपयोग आने वाली वस्तुएं ✍️

✍️ प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान के द्वारा ग्रामीणों को वितरित की गई दीपावली में उपयोग आने वाली वस्तुएं ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंर्तगत दौलतपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान के द्वारा निरंतर तीन वर्षो से पूरी ग्राम सभा में एक-एक घर के ग्रामीणों को दीपावली में उपयोग आने वाली वस्तुएं को उनके घर तक पहुंचाया। वही प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस दीपावली यानी तीसरे वर्ष पूरी ग्रामपंचायत में लाई ,चंदिया,गट्टा का वितरण किया गया इस दीपावली घर घर जाकर लाई ,चंदिया ,गट्टा वितरण से पूरी ग्रामसभा में खूब सराहा जा रहा है क्योंकि पहले कभी ऐसा नही हुआ पहली बार किसी प्रधानी में ऐसा कार्य देखकर जनता दीपू सिंह की खूब सराहना कर रही हैं।
श्री दीपू सिंह ने कहा है की जनता ने हम लोगों को सेवा करने का मौका दिया है तो पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहा हूं।मेरी प्रथम प्राथमिकता गरीबों की सेवा और गांव को दहशत से मुक्त करना हैं इस मौके पर आशीष प्रताप सिंह बीडीसी , रंजीत सिंह भदौरिया,राधे सिंह,उमानाथ सिंह,शिवम श्रीवास्तव,मोनू मौर्य,राहुल यादव,सुनील साहू,शुभम मौर्य,शिवम सिंह,रघुवीर ,पिंटू प्रजापति,पवन यादव ,राजा सिंह, गोलू यादव आदि लोग उपस्थित रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️