उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ जगतपुर थाना परिसर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न ✍️

✍️ जगतपुर थाना परिसर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी अजय कुमार राय के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा दशहरा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जगतपुर थाना क्षेत्र के जगह-जगह दुर्गा पांडाल लगने वाले के बारे में जानकारी की गई। थाना प्रभारी अजय कुमार राय के द्वारा बताया गया कि अगर पंडालो में कोई भी व्यवधान पैदा करता है तो तत्काल प्रभाव से सूचना दी जाए। वही जगतपुर, पारी , लक्ष्मणपुर ,सेमान का पूरवा ,विश्वनाथगंज सहित 35 गांवो में दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर रमाकांत यादव, सत्रोहन मौर्य, अशोक सहित अन्य लोग मौजूद रहे✍️
⚫पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ⚫