Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर थाना परिसर में आबकारी विभाग के द्वारा की गई बैठक✍️

👉जगतपुर थाना परिसर में आबकारी विभाग के द्वारा की गई बैठक👈
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना परिसर में आगामी चुनाव को देखते हुए ग्राम प्रधान व चौकीदारों के साथ आबकारी निरीक्षक ऊंचाहार खगेंद्र सिंह वर्मा व आबकारी निरीक्षक डलमऊ कमलेश श्रीवास्तव व जगतपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें निरीक्षक खगेंद्र सिंह वर्मा ने ग्राम प्रधानों चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग रहा तो हमारा काम आसान हो सकता है वही आगामी त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई इसमें किसानों और चौकीदारों को चुनाव व त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने पाए यही बात बताई ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️