Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️दौलतपुर तिराहे के पास बाइक सवार युवक ने साइलिक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर✍️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर तिराहे के पास बाइक सवार युवक ने साईकिल सवार युवक राहुल s/o मुन्नालाल उम्र.18 साल निवास. चौधरी का पुरवा बताया जा रहा है, राहुल जो की बोर्ड परीक्षा का एक्जाम देकर घर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी , 108 एंबुलेंस की सहायता से पायलट विपिन कुमार,एमटी हरिओम कुमार ने साईकिल सवार युवक को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
तभी डॉक्टर लाइक ने उसका उपचार किया और हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर लाइक ने साईकिल सवार युवक को फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️