उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान वन महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन ✍️

✍️ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान वन महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन ✍️
👉डलमऊ रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के अंतर्गत वन विभाग डलमऊ में दिनांक 03/07/2024 को वन विभाग सेक्शन अधिकारी शरद बाजपई द्वारा डलमऊ रेंज के अन्तर्गत गौतम बुद्ध इंटर कालेज में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसने मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव व गणमान्य अतिथि मंजू मौर्य प्रधानाचार्या रही संगोष्ठी/वृक्षारोपण में ग्रेफ्टेड आम अमरूद पौध वितरण किया एवम स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया व एक पौध मां के नाम रोपित करने हेतु छात्र/छात्रओ को पौध वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग डलमऊ के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️