✍️जगतपुर थाना परिसर में भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिसकर्मियों ने किया सेवा कार्य✍️

✍️जगतपुर थाना परिसर में भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिसकर्मियों ने किया सेवा कार्य✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली)‼️
✍️थाना जगतपुर परिसर में मंगलवार को तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।यह आयोजन लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित जगतपुर थाना परिसर में श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ।भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।भक्तिमय माहौल में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन-कीर्तन में भाग लिया।पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था को पूरी तरह सुव्यवस्थित रखा गया।थाना प्रभारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।उपनिरीक्षक जीशान, उप निरीक्षक अमन उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक पंचम लाल सोनकर, उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह और उप निरीक्षक हेमंत वर्मा ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा।कांस्टेबल पवन कुमार यादव, जयदेव, विष्णु कुमार, सोनू यादव, विपिन मिश्रा ,दीपांशु ,राम सहित अन्य पुलिसकर्मी भी सेवा में लगे रहे।भंडारे में प्रसाद वितरण के दौरान अनुशासन और समर्पण देखने को मिला।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की।भक्तों के चेहरों पर आस्था और संतोष की झलक दिखाई दी।इस आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव और धार्मिक एकता का संदेश गया।भंडारा देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हर आने वाले श्रद्धालु को सम्मानपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया।स्थानीय नागरिकों ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️