✍️जनरेटर चोरी का खुलासा, आठ अभियुक्त गिरफ्तार जगतपुर पुलिस ने दो जनरेटर और एक पिकअप बरामद की✍️

✍️जनरेटर चोरी का खुलासा, आठ अभियुक्त गिरफ्तार जगतपुर पुलिस ने दो जनरेटर और एक पिकअप बरामद की✍️
‼️जगतपुर ,रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिले की जगतपुर पुलिस ने जनरेटर चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के दो जनरेटर और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से जनरेटर चोरी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आसपास के क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर आठ अभियुक्तों को पकड़ा।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हरदी टीकर निवासी पिंकू, बहेरवा निवासी मनीष मौर्य, माये मऊ निवासी शिवा पटेल, बालेपुर निवासी कुंवर जीत पटेल, शिवगंज निवासी सचिन, बालेपुर
निवासी सुभाष उर्फ शुभम, मधवापुर निवासी सचिन पटेल और गौवा बाजार निवासी राजकुमार शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बरामद किए गए दो जनरेटरों की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित सिंह, अमन कुमार, ऋषिकेश कुमार, नागेंद्र नाथ मिश्रा, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, हरेंद्र, शिव प्रकाश और मोहित कुमार शामिल थे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



