✍️ सदगुरु आता है जग भीतर सुखिया करने कुल संसार ✍️

✍️सदगुरु आता है जग भीतर सुखिया करने कुल संसार ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत संत निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ सत्संग की अध्यक्षता करते हुए महात्मा राम सजीवन जी ने कहा कि सदगुरु आता है जग भीतर सुखियां करने कुल संसार मानव शरीर को पाने के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि यह मनुष्य तन मिला है मोक्ष की प्राप्ति के लिए और मोक्ष का दरवाजा खुलता ही सतगुरु की कृपा से परमात्मा कण कण में है सर्वत्र है ऐसा हम सुनते आए हैं लेकिन आज सद्गुरु की कृपा हो गई तो तो इसका दीदार हो गया है सन्त महात्मा इसका अंग संग एहसास करते हुए इसके प्यार के बंधन में बंध के सभी से प्रेम करते हैं एक मानवता वाला इंसानियत वाला जीवन जीते हैं एक मै के भाव को मिटाकर अहंकार रहित हो कर विनम्रता से सहनशीलता से अपना जीवन जीते हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️