✍️ कंपोजिट विद्यालय पूरे बनिया, नवाबगंज में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन ✍️

✍️ कंपोजिट विद्यालय पूरे बनिया, नवाबगंज में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला जगतपुर के अंतर्गत आज दिन गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय पूरे बनिया, नवाबगंज में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें माननीय ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह एवं विकास अधिकारी महोदय हबीबुल हक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कक्षा 1,2 एवं 3 के निपुण छात्रों को पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया साथ ही समस्त अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वह प्रतिदिन अपने छात्रों को विद्यालय भेजें। डीबीटी के तहत प्रेषित धनराशि का उपयोग करते हुए बच्चों के लिए समुचित यूनिफॉर्म, कॉपी बैग,जूता आदि का क्रय करें।साथ ही छात्रों को निपुण बनाने के लिए शिक्षक अभिभावक मिलकर प्रयास करें ताकि हम जल्द से जल्द निपुण भारत की परिकल्पना को पूर्ण कर पावें। खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को बेहतर आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी✍️
✍️वही आज खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में प्रधानाध्यापक वृंदावन यादव दोनो वक्त का हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय में अनुपस्थित मिले। अत्यंत कम छात्र संख्या होने के बावजूद भी विद्यालय निपुण नहीं है । विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं सहायको के मध्य मतभेद के कारण विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति दयनीय है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसी के साथ अन्य प्राथमिक विद्यालय सिद्धार्थ, पूरे फूल सिंह, रघुराजगंज आदि का निरीक्षण भी किया गया। रघुराज गंज की मुख्य चारदीवारी का कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से पूर्ण हो गया परंतु अभी तक रंगाई पुताई और गेट का कार्य नहीं पूर्ण किया गया है,, जिसके लिए विकास अधिकारी से बात की गई है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️