✍️ वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया✍️

✍️ वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया✍️
‼️ऊंचाहार, जगतपुर (सिंघापुर भटौली)‼️
✍️ ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर ब्लॉक के सिंघापुर भटौली में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने रानी अवंती बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अतुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रानी अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के सिवनी में हुआ था। वह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला वीरांगना थीं। युद्ध कौशल और गोरिल्ला छापामार युद्ध में निपुण रानी अवंती बाई को जब अंग्रेजों ने चारों ओर से घेर लिया, तो उन्होंने अपनी तलवार से स्वयं का बलिदान दे दिया।इतिहास को संजोने की जरूरत
श्री सिंह ने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी के गौरवशाली इतिहास को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हमें इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। जिला पंचायत सदस्य राकेश राना ने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और इतिहास को पढ़ना चाहिए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, दीं होली की शुभकामनाएं इसके बाद श्री सिंह ने दौलतपुर, फुलवारी, सिद्धौर, मालिन का पुरवा आदि गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता छुट्टा जानवरों से बेहद परेशान है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।जोशीला स्वागत, भारी संख्या में उपस्थिति इससे पूर्व, कार्यक्रम के आयोजक रोहित लोधी और उनके सहयोगियों ने दर्जनों बाइकों के साथ श्री सिंह का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, आयोजक रोहित लोधी, शैलेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, रामदत्त पांडे, त्रिलोकी सिंह, गोलू अग्रहरि, दिनेश रावत, शिव बहादुर लोधी, रवि सिंह, राम बिशुन लोधी, रविंद्र लोधी, अशोक सिंह, रामराज लोधी, दरबारी लोधी, सुखलाल सरोज, लालू प्रसाद सैनी, संतोष सैनी, दिनेश मौर्य, देशराज मौर्य, सुभाष यादव, वीरेंद्र कुमार, श्याम बहादुर, रमेश यादव, प्रदीप यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️