✍️ गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल का किया गया आयोजन ✍️

✍️ गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंर्तगत शुक्रवार को शासन के दिशा निर्देश पर जगतपुर विकासखंड के सराय श्री बक्स व जमोड़ी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर सराय श्री बक्स के ग्राम विकास अधिकारी अमित सोनकर ने मौके पर रहकर ग्राम चौपाल में फरियादियों की समस्याएं सुनी जिसमें शौचालय को लेकर समस्या सामने आई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा जानवरो को लेकर भी समस्या सामने आई। इस मौके पर प्रधान बीना सिंह, एडीओ कोपरेटिव रमेश चौधारी, ग्राम विकास अधिकारी सुनील भास्कर राघवेंद्र सिंह,राम सजीवन, शुशील कुमार,सुमित्रा, सुमेर, रामखेलावन आदि लोग मौजूद रहे। वही जमोड़ी ग्राम में ग्राम विकास अधिकारी अनूप यादव ने मौके पर रहकर ग्राम चौपाल में फरियादियों की समस्याएं सुनी जिसमें केवाईसी की समस्या सामने आई तथा शौचालय को लेकर समस्या सामने आई जिसके निस्तारण में अनूप यादव ने बताया की लिस्ट में नाम है आते ही मिल जायेगी।इस मौके पर प्रधान देव काली, राजेंद्र शुक्ला, गोविंद अग्निहोत्री, केशव प्रसाद अग्निहोत्री, आशा बहु गीता देवी, अगन बाड़ी सहाइका गीता तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️