✍️ पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस✍️

✍️ पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ✍️
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर के सलोन रोड स्थित ग्यारहवें योग दिवस के अवसर पर पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया, प्रसिद्ध योग शिक्षक राकेश पाण्डेय जी ने बच्चों को 20 तरह के प्राणायाम का अभ्यास कराया और योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने बच्चों को नियमित योग करने की सलाह दी जिससे उनका बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है यह शरीर को स्वस्थ रखने के साथ मन को शांति प्रदान करता है।इस अवसर पर श्वेतागी सिंह, प्रकाशिनी त्रिवेदी, सर्वेश त्रिवेदी, आशीष मिश्रा, आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️