उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️पारी पहाड़ गढ़ के पास बाइक सवार युवकों से बाइक सवार युवक की हुई जोरदार टक्कर✍️

👉रायबरेली 👈
✍रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारी पहाड़ गढ़ के पास बाइक सवार तीन युवकों नाम सरवन कुमार s/o ब्रज लाल , ग्राम. किसन पुर टिकारा, उम्र . 49 साल,समर बहादुर s/o संत लाल , ग्राम. किसनपुर टिकरा उम्र. 40 साल से दो बाइक सवार युवकों की हुई जोरदार टक्कर, तभी 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल युवकों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर डॉक्टर लाइक अहमद ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, उपचार के बाद डॉक्टर लाइक ने बताया कि घायलों की हालत ठीक बताई है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️