उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में विशाल भंडारे व जवाबी कीर्तन का किया गया आयोजन ✍️

✍️श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में विशाल भंडारे व जवाबी कीर्तन का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार के दिन हर साल की तरह इस साल भी नौवा विशाल भंडारा सराय श्री बक्श में स्थित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए हजारों भक्तों ने विशाल भंडारे में सम्मिलित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा इसी बीच श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर जवाबी कीर्तन लालमन चंचल कानपुर एवं रोशनी अनजान लखनऊ का सभी भक्तों ने जवाबी कीर्तन का आनंद उढ़ाया वही इस मौके पर मुन्ना मिश्रा, पंकज मिश्रा, बंटी मिश्रा,प्रदीप तिवारी, राघवेंद्र सिंह ,नितिन सिंह ,अंकित द्विवेदी राजेश अग्रहरी, एसपी सिंह,अमित सिंह सैकड़ों लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट✍️