✍️झारखंडेश्वर मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन ✍️

✍️झारखंडेश्वर मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार के दिन टाघन गांव में स्थित झारखंडेश्वर मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सावन के प्रथम सोमवार के दिन दूर दराज से आए हुए भक्तों व श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर भंडारे का प्रसाद चखा। वही झारखंडेश्वर मंदिर के पुजारी रामगिरी महाराज ने बताया है कि भंडारे का प्रसाद दोपहर से प्रारंभ हो गया था व प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा। वही आज ही के दिन झारखंडेश्वर मंदिर में शुद्ध मंत्रो व उच्चारण के साथ नंदी भगवान की स्थापना भी हुई । स्थापना होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर पंकज मिश्रा, राकेश तिवारी, बंटी मिश्रा,बीनू तिवारी, पुतान तिवारी, राजन द्विवेदी, मुन्ना सिंह,प्रदीप तिवारी, बबलू तिवारी, सत्यम वाजपेई ,गजेंद्र तिवारी, शुशील मौर्य , आदि लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️