Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️हत्थू सिंह के पुरवा के पास बाइक सवार युवक ने साईकिल सवार युवती को मारी जोरदार टक्कर✍️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हत्थू सिंह के पुरवा के पास बाइक सवार युवक ने साईकिल सवार युवती को मारी जोरदार टक्कर जो बोर्ड परीक्षा दे कर घर जा रही थी, जिसके कारण उस युवती को काफी गंभीर चोटे आई , युवती का नाम फूलमती s/o बाबूलाल, उम्र- 15 साल , ग्राम- छोटी शहरी बताया जा रहा है, 108 एंबुलेस पायलट विपिन कुमार एमटी हरिओम की सहायता से युवती को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तभी डॉक्टर लाइक ने युवती का उपचार किया और युवती की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर लाइक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️