✍️कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण✍️

✍️कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
⭐रायबरेली जिला के जगतपुर विकास क्षेत्र के अंर्तगत मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखम शाह का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया था। जिसको लेकर बीएसए डायट प्राचार्य व जिला निर्माण समन्वयक ने किया निरीक्षण⭐
✍️जगतपुर के रोझइया भीखम शाह कंपोजिट विद्यालय का पीएम श्री योजना का चयन वित्तीय वर्ष 2023-24 में किया गया जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह डाइट प्रचार्य चंद शेखर मालवीय व जिला निर्माण समन्वयक सत्यम वर्मा द्वारा कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था टायलीकरण बाउंड्री वॉल कक्षाओं की व्यवस्था छात्राओं से वार्ता पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा विद्यालय में बाउंड्री वाल न होने को लेकर कहा कि पीएम श्री योजना के तहत सर्वप्रथम कार्य करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से वार्ता किया औ रछात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दिया जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकों को बीएसए ने कहा कि और अच्छी मेहनत करें जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो साफ सफाई को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार की सराहना की गई।जब इस संबंध में शिवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय का निरीक्षण किया गया है। तथा इसमें होने वाले कार्यों की रूप रेखा के संबंध में जानकारी ली गई है।तथा पंजीकृत छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ,मुदिता बाजपेई, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आभा मिश्रा, आरतीशर्मा कनचनलता, दुर्गेश, नंदनी ,ज्ञान देवी, बिंदा दीन सहित आदि लोग मौजूद रहे रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️