उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️शुकर किये जा इस मालिक का शुकराना ही भक्ति है✍️

Fast News UP

Listen to this article

✍️शुकर किये जा इस मालिक का शुकराना ही भक्ति है✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी मिशन के द्वारा ब्लाक जगतपुर में कल्याण पुर सुरजई गांव में महात्मा ग्यारसी जी के निवास स्थान पर का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया, सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा *संजय कुमार जी* ने कहा कि *लोक सुखी परलोक सुहेला करने वाला सद्गुरु है कह हरदेव आनंद रस से भरने वाला सद्गुरु है* आज सभी सत्संग में बैठ कर जो आनन्द पा रहे है वो आनन्द हमें संसार में कहीं से नही मिल सकता है क्योंकि परमात्मा ही सद्चित आनन्दमय है सुख दुख से परे है सद्गुरु से परमात्मा का ज्ञान पाकर ही ये मन आनंदित हो जाता है जन्म मारण के आवागमन से भी मुक्ति मिल जाती है क्योंकि आत्मा अपने मूल की पहचान कर लेती है सद्गुरु के बताये मार्ग पे चल कर ये लोक सुखी किया जा सकता हैं वहीं परलोक भी सुहेला हो जाता है आज हम देख रहे हैं कि अहम का रोग कैसे फैला हुआ है आज सद्गुरु ने कर्ता भाव से दूर होकर निष्कामभाव से रहना सिखा दिया है जिन्हें ईश्वर की रज़ा में राजी रहना आ जाता है वो प्रभु के कृपा के पात्र बने रहते हैं जो भी ईश्वर से मिलता है उसका शुक्राना करते रहते है *शुकर किये जा तू मालिक का शुकराना ही भक्ति है* महात्मा ने आगे कहा *प्रभु की रजा में पूरा जिनका ईमान है उन्हीं के लिए जिंदगी आसान है* इस मौके पर मौजूद रहे महत्मा शत्रोहन जी, हरिकेश जी, श्री राम जी,राम सुमेर जी, और बहनें राम कली, सुख देई जी, गंगा देवी जी,सुमन जी, कर्मा वती जी,छाया जी आदि सांध संगत मौजूद रही,✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *