उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️भारतीय किसान यूनियन ने किया विशाल किसान पंचायत का आयोजन ✍️

✍️भारतीय किसान यूनियन ने किया विशाल किसान पंचायत का आयोजन✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राम सरन यादव के अध्यक्षता में जगतपुर ब्लॉक के दौलतपुर ग्राम सभा में विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पानी ,सड़क, बिजली, वह मुख्य समस्या आवारा पशुओं को लेकर अनिश्चितकाल धरने की बैठक की गई धरने को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार सत्यराज मौके पर पहुंची और वही मौके पर खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब व पंचायत अधिकारी बिकाऊ प्रसाद मौके पर पहुंचे और ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द आप लोगों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट✍️