✍️ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता हुई संपन्न ✍️

✍️ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता हुई संपन्न ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत बीआरसी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता हुई संपन्न जिसमे प्राथमिक स्तर ,जूनियर स्तर एवं कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक स्तर व कंपोजिट विद्यालय जूनियर स्तर के बच्चों ने भाग लिया। जिसमे प्राथमिक स्तर में प्रथम साक्षी ग्राम गोपियापुर तथा द्वितीय अंशिका अवस्थी ग्राम नारायनभीट ,जूनियर स्तर में प्रथम इशू उच्च प्राथमिक स्तर सुदामापुर द्वितीय प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे झाम सिंह कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक स्तर में प्रथम आदर्श बाजपेई कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह द्वितीय अनन्या कंपोजिट विद्यालय खजुरी कंपोजिट विद्यालय जूनियर स्तर में प्रथम अंकिता साहू कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर सुरजई द्वितीय रोहिणी कंपोजिट विद्यालय कुसमी। वही खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह, ऐआरपी अजय कुमार सिंह व दीपक कुमार आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️