✍️शिक्षा चौपाल आयोजित कर अभिभावकों को बताई गई उनकी जिम्मेदारी ✍️

✍️शिक्षा चौपाल आयोजित कर अभिभावकों को बताई गई उनकी जिम्मेदारी ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अन्तर्गत गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर सुरजई विकास क्षेत्र जगतपुर में विद्यालयों को निपुण बनाने के उद्देश्य से संचालित योजना के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति की नियमितता व उपस्थिति प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज कंपोजिट विद्यालय कल्याण पुर सुरजई विकास क्षेत्र जगतपुर में शिक्षा चौपाल आयोजन किया गया। कार्य क्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण में विद्यालय के साथ-साथ उनकी क्या भागीदारी है इस पर चर्चा करते हुए बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में विगत वर्ष चयनित तीन छात्राओं अंतिमा, शिफा व अलशिफा के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गयाl निपुण लक्ष्य मानक की प्राप्ति का प्रदर्शन भी किया गया जिसके अंतर्गत बच्चो द्वारा दीक्षा एप का प्रयोग व निपुण लक्ष्य ऐप से बच्चों के हिंदी पढ़ने की गति आदि का प्रदर्शन किया गया, साथ ही बच्चों के लगभग 50 अभिभावको के फोन पर दीक्षा ऐप व निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड कराया गया।विद्यालय के बच्चो को मिलने वाली सुविधाएं यथा खेल का सामान,गणित व विज्ञान किट,सक्रिय पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास संचालन डी बी टी आदि के संदर्भ में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई । ए आर पी अजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक पवन कुमार,राम सुमेर,ने अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए शिक्षा चौपाल के माध्यम से जन भागीदारी बढ़ाकर निपुण लक्ष्य प्राप्ति के समयबद्ध कार्यक्रम मे अभिभावकों का सहयोग मांगा जिसके लिए उपस्थित अभिभावकों में समर्पण देखने को मिला ।विद्यालय में समर्पित भाव से कार्य कर रहे अध्यापकों अनामिका सिंह ,विनोद व पूजा वर्मा की उपस्थित अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपनी समस्याओं को भी साझा किया जिनका त्वरित निदान भी किया गया। क्षेत्र में गुणवत्ता परक शिक्षा दे रहा यह कंपोजिट विद्यालय अपनी अलग पहचान बना रहा है। कार्यक्रम में ग्राम सभा में स्थित दोनो विद्यालय के समस्त शिक्षक व सैकड़ों के संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️