Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️पेड़ से गिरकर बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबहा गांव का बच्चा नाम – सनी s/o मुकेश,उम्र – 10 वर्ष, ग्राम – धोबाहा का बताया जा रहा है जो की एक पेड़ के उपर चढ़ा था तभी उसके पैर का नियंत्रण सही न होने की वजह से वह पेड़ से नीचे गिर गया, तभी ग्रामीणों की मदत से 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे फौरन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद डॉक्टर लाइक ने बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️