✍️भारतीय स्टेट बैंक जगतपुर शाखा में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा मृतक आश्रितो को वितरित किया गया क्लेम ✍️

✍️भारतीय स्टेट बैंक जगतपुर शाखा में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा मृतक आश्रितो को वितरित किया गया क्लेम ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के भारतीय स्टेट बैंक शाखा जगतपुर में आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा मृतक आश्रितो को क्लेम बांटा गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना उपस्थित रहें। शाखा प्रबंधक वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि कुछ महीने पहले हरदी टीकर निवासी सर्वेश यादव ने बैंक के जरिए एसबीआई लाइफ का इंश्योरेंस कराया था उन्होंने एक ही किस्त पचास हज़ार जमा की थी। उनकी स्वाभाविक मौत हो गई थी लेकिन बैंक और बीमा की पॉलिसी के अंतर्गत आज उनकी पत्नी रेखा देवी को 5 लाख का चेक दिया गया।वही वही शाखा प्रबंधक वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि इससे पूर्व अनुभव तिवारी बैरीहार के परिजनों को भी 2 लाख का क्लेम बैंक दिया गया है । वही शाखा प्रबंधक जिस तरह से गंभीरता से लोगों की मदद करते हैं निसंदेह उनकी मानवीय संवेदनाओं का यह प्रतीक हैं। इस अवसर पर उज्जवल चिल्ड्रन होम के प्रबंधक प्रदीप सिंह ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुजीब अहमद, पी डीएम , नितिन सांगवान, अरविंद ,उमेश, फूलचंद अनोखेलाल, जयशंकर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️