✍️ जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से चंद्रयान -3 के सफलतापूर्वक स्थापित होने की दी गई बधाई✍️

👉लखनऊ 👈
👉राजाजीपुरम👈
चंद्रयान -3 के सफलतापूर्वक चंद्रमा पर स्थापित होने पर
अंतरिक्ष केंद्र के सभी वैज्ञानिकों और देशवासियों को जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटीज के तत्वावधान में लखनऊ के राजाजीपुरम के तीन स्थानों( नौबस्ता ,रामलीला पार्क, एलडीए पार्क,टिकट राय तालाब, पतंजलि मेगा मार्ट, पावर हाउस के सामने) पर अंतरिक्ष केंद्र के सभी वैज्ञानिकों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में संस्था जीएस सोशल ग्रुप की ओर से सर्वश्री रविन्द्र रस्तोगी,सुनील रस्तोगी,राकेश रस्तोगी,पी पी निगम, बी सी वर्मा, आलोक मिश्रा,योगेंद्र हेकरवाल, आनन्द गुप्ता, उदय सक्सेना,अरुण कुमार शुक्ल,सर्वश्रीमती पूनम हेकरवाल, सुनीता गुप्ता, सुभा श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, लक्ष्मी रस्तोगी के साथ-साथ क्षेत्रीय सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं ने भारत के गौरव दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान -इसरो के सभी वैज्ञानिकों को सफल प्रक्षेपण के लिए ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अरुण कुमार शुक्ल(महासचिव-जीएसग्रुप) ने ह्रदय से सभी को आभार एवं धन्यवाद दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️