Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षय ग्रस्त रोगियों को वितरित की गई पुष्टाहार किट ✍️


✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीवी मुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सुबह की धूप हर व्यक्ति को लेनी चाहिए और टीव रोगियों के लिए प्रातः काल की धूप बहुत ही लाभदायक होती है।
जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने सभी संगठनों संस्थानों से निवेदन किया है सहयोगी को गोद अवश्य में उन रोगियों को गोद लेने के उपरांत उनको अपने स्तर से मददत करे उन्होंने कहा कि जनपद को टीवी मुक्त कराने के लिए शासन – प्रशासन सहयोग प्रदान करे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के अध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह गोद लिए गए छात्रा ग्रस्त रोगियों को पुष्टाहार किट वितरण की गई ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



