✍️आठ इंटरलॉकिंग मार्गो का किया गया लोकार्पण ✍️

✍️ आठ इंटरलॉकिंग मार्गो का किया गया लोकार्पण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को वर्तमान विधायक मनोज कुमार पांडे जी के द्वारा उड़वा ग्राम सभा के अंतर्गत तीन तिवारीपुर, शिवगंज, पूरेलाल इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया वहीं सिद्धौर ग्राम सभा के तेजी का पुरवा की इंटरलॉकिंग विधायक निधि से करवा , कोठिया इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया। तथा सिंगापुर भटौली ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय से रामकिशन के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया वही जनता को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि यह सरकार महंगाई बढ़ाने में बहुत ही आगे रही है जिससे किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है बेरोजगारी उसे चरण पर पहुंच गई है कि युवाओं को जीना दो बार हो चुका है तथा छुट्टा जानवरों से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बिजली का बिल बढ़ चढ़कर के आता है।वही इस मौके पर उड़वा ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा ,भीख प्रधान अमर बहादुर यादव ,पूरब गांव प्रधान प्रतिनिधी अरशद, शिव प्रसाद पासवान प्रधान सिंगापुर भटौली, चिदंबरम पटेल , समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, प्रशांत शुक्ला, देशराज यादव ,ननकू यादव, वंश बहादुर यादव, शिवेंद्र यादव ,कमलेश कुमार, रितेश मिश्रा ,रमेश यादव, मोहम्मद हसनैन आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️