उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️मां बाप का नाम किया रोशन ✍️

✍️मां बाप का नाम किया रोशन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ अवंतिका पुत्री श्रवण कुमार यादव निवासी बन पुकरा जमोड़ी की निवासिनी है। लखनऊ पब्लिक स्कूल अहिया रायपुर रायबरेली में 10,, की छात्रा है। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद इन्होंने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 96.4% अंक पाने से परिवार वन के अध्यक्षों में खुशी का माहौल है। अवंतिका के पिता प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर है जो की उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही उनकी माता मंजू देवी घर की ग्रहणी है ,उन्होंने कहा कि बिटिया की मेहनत रंग लाई और बेटी ने घर वालों के साथ-साथ अपने शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अवंतिका को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी गई✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️